“शिलान्यास से पहले जमीन पर संग्राम, अमेरिकन आश्रम भूमि को लेकर बड़ा विवाद.. सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन, भूमि स्वामित्व की निष्पक्ष जांच की मांग तेज..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में स्थित अमेरिकन आश्रम की जमीन एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है। इसी विवादित भूमि पर शुक्रवार को होने वाले विश्व सनातन महापीठ के शिलान्यास कार्यक्रम ने मामले को और गरम कर दिया है। भूमि के स्वामित्व और उपयोग को लेकर स्थानीय लोग खुलकर आपत्ति जता रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आश्रम भूमि की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक स्थिति उजागर करने की मांग रखी गई।

स्थानीयों का आरोप—धार्मिक आयोजन की ओट में जमीन हथियाने की साजिश….
निवासियों का कहना है कि भूमि विवाद के बीच अचानक घोषित यह बड़ा धार्मिक आयोजन कई सवाल खड़े करता है। उनका आरोप है कि कुछ लोग आयोजन को ढाल बनाकर जमीन पर अपना कब्जा मजबूत करना चाहते हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि सोशल मीडिया और क्षेत्र में इस जमीन की मालिकी को लेकर बड़ा भ्रम है, और प्रशासन को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि जमीन आखिर है किसकी।
उन्होंने यह भी चेताया कि यदि कोई भी समूह अवैध रूप से कब्जा जमाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा—मामला मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा….
सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान ने पुष्टि की कि नागरिकों ने अमेरिकन आश्रम भूमि को लेकर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञापन नियमानुसार मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा रहा है, और आगे की कार्रवाई सरकार के आदेशानुसार होगी।

समारोह के ऐलान से तनाव बढ़ा….
विश्व सनातन महापीठ के स्थापना समारोह की घोषणा के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति लगातार बढ़ रही है। कई निवासी मांग कर रहे हैं कि जब तक भूमि की कानूनी स्थिति साफ न हो जाए, तब तक किसी भी बड़े आयोजन को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

जाँच पर टिकी नज़रें—प्रशासन से जल्द फैसला की उम्मीद…..
विवाद गहराता जा रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की अपेक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वामित्व की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही तय होगा कि इस भूमि पर आयोजन का अधिकार किसे प्राप्त है।

Ad

सम्बंधित खबरें