“देशभर के छात्रों ने देखा उत्तराखंड पुलिस का कामकाज, डीजीपी से ली सीख.. छात्र संसद इंडिया प्रतिनिधिमंडल का पुलिस मुख्यालय दौरा, साइबर सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग पर हुई खुली चर्चा..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
छात्र संसद इंडिया के राष्ट्रीय गवर्नेंस भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों— जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रबंधन संस्थान, विधि विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों — से आए लगभग 50 छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन पहुँचा। यहां छात्रों ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से प्रत्यक्ष संवाद किया।

छात्रों में दिखा पुलिसिंग को लेकर उत्साह…..
मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित खुले संवाद कार्यक्रम में डीजीपी ने युवाओं को शासन व्यवस्था, कानून प्रवर्तन और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से जुड़ी बातों को सहज भाषा में समझाया। उन्होंने कहा “जब युवा शासन व्यवस्था से प्रत्यक्ष जुड़ते हैं, तो न केवल उन्हें अनुभव प्राप्त होता है, बल्कि वे समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की ओर भी अग्रसर होते हैं।”

पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया परिचय…
पुलिस अधीक्षक सतर्कता रचिता जुयाल ने उत्तराखंड पुलिस की संगठनात्मक संरचना, मिशन, जनसहयोग से संचालित अभियानों और प्रौद्योगिकी आधारित कार्यशैली पर प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

साइबर अपराधों पर विशेष जानकारी…..
साइबर प्रकोष्ठ के क्षेत्राधिकारी अंकुश मिश्रा ने बदलते तकनीकी दौर में बढ़ते साइबर अपराध, जैसे— फिशिंग, छलपूर्वक धन वसूली, गुप्त जाल और सामाजिक मंचों पर ठगी — के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित साइबर सहायता केंद्र, विद्यालयों में जागरूकता अभियान और तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम किस प्रकार जनता को लाभ पहुँचा रहे हैं।

जवाबों से मिली समझ और संतोष…..
छात्रों ने पुलिस प्रशासन से जुड़े कई जिज्ञासु प्रश्न किए, जिनका उत्तर पुलिस महानिदेशक समेत उपस्थित अधिकारियों ने विस्तार से दिया। छात्रों ने माना कि इस संवाद ने उन्हें शासन व्यवस्था को समझने और उससे जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद…..
इस अवसर पर दूरसंचार पुलिस महानिरीक्षक कृष्ण कुमार, विशेष कार्यबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सुरक्षा पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, सतर्कता पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, साइबर प्रकोष्ठ के क्षेत्राधिकारी अंकुश मिश्रा और अपराध शाखा के क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें