
K.D.
दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर ने दिल्ली के ही एक दिवंगत प्रॉपर्टी डीलर के परिजन-परिचित पर 22 करोड़ की भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर प्रभावी धाराओं में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय ज्ञानचंद निवासी डी-एक यूनस्को अपार्टमेन्ट आईपी एक्सटेंशन पडपडगंज दिल्ली ने बताया कि उसने एक भूमि ज्वालापुर क्षेत्र में दिवंगत प्रॉपर्टी डीलर गिरधारीलाल चावला निवासी डी-264 निर्माण विहार दिल्ली से वर्ष 2020 में 22 करोड़ में खरीदते हुए बैनामा कराया था।
बकायदा प्रॉपर्टी डीलर ने टीडीएस भी क्लेम कर ले लिया था। बैनामे के वक्त उसका पुत्र सचिन चावला और पुत्री शशी चावला भी मौजूद थी। अगले वर्ष उसका प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला से भूमि में प्लाटिंग का समझौता तय हुआ। तय हुआ कि जैसे जैसे भूखंड बिकते रहेंगे, वैसे वैसे भुगतान होता रहेगा।
आरोप है कि वर्ष 2022 में गिरधारी लाल चावला की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद उसके पुत्र पुत्री ने संपत्ति को हड़ने की साजिश रचना शुरू कर दी। बकायदा फर्जी कागजात तैयार किए जाने लगे और उन्होंने केशव चावला निवासी सी-112 प्रीत विहार दिल्ली, प्रेमकुमारी चावला पत्नी गिरधारी लाल चावला, राघव चावला पुत्र सचिन चावला समस्त निवासीगण डी-264 निर्माण विहार दिल्ली के साथ साज कर संपत्ति के संबंध में एक फर्जी दस्तावेज मेमोरण्डम ऑफ सैटलमेंट तैयार करते हुए उसे लगातार संपत्ति वापस कर देने की बात कहते हुए हत्या की धमकी दी जा रही है।
आरोप है कि इसी वर्ष सितंबर माह में जब संपत्ति पर पहुंचा तब वहां मौजूद सचिन चावला, उमेश कुमार और अशोक गाबा ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि दुबारा यहां आने पर हत्या कर दी जाएगी। आरोप है कि अशोक गाबा ने व्हाटसप पर मैसेज भेजकर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ कर भूमि को हड़प लेना चाहते हैं। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।