दर्दनाक घटना: ईद से पहले भाई—बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

K.D.

हरिद्वार के ज्वालापुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पिता की डांट से नाराज होकर बहन ने अपने भाई के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

अवगत कराना है कि दिनांक 9/04/2024 को समय क़रीब 11:05 रात्रि कॉलर 7060304350 द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि लाल पुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक शव पटरी के पास पड़ा है । कण्ट्रोल रूम द्वारा थाना ज्वालापुर को सूचित किया गया जिस पर मौक़े पर व० उ० नि० राजेश बिष्ट ,रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुँचे। मौक़े पर लाल पुल रेलवे पटरी के आस पास इंद्रा बस्ती ,सोनिया बस्ती मोहल्ला कस्सावान आदि के काफ़ी लोग एकत्रित हो गए हैं मौक़े पर 1 पुरुष व एक महिला का शव ट्रेन से कटकर क्षत विक्षिप्त अवस्था में पटरी के पास पड़े थे मौक़े पर उपस्थित लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए मौक़े पर RPF व GRP के कर्मचारी गण भी उपस्थित आए
मौक़े पर उपस्थित लोगों में से साकिब पुत्र फ़ारुक तथा साजिद पुत्र फ़ारुक निवासी गण मोहल्ला बाबर कॉलोनी पाँव धोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मृतक पुरुष की शिनाख्त समीर उम्र 16 वर्ष पुत्र फ़ारुक तथा महिला की शिनाख्त अलीसवा उम्र 14 वर्ष पुत्री फ़ारुक के रूप में की गई।
साकिब और साजिद उपरोक्त द्वारा अवगत कराया गया कि मृतक समीर तथा अलीसवा उनके सगे भाई बहन है जो घर से रात्रि 10 बजे के आस पास नाराज़ होकर आ गए थे और दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है मौक़े से शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

सम्बंधित खबरें