
K.D.
रानीपुर विधायक आदेश चौहान और उनके समर्थकों ने एक बार फिर ज्वालापुर कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। विधायक आदेश चौहान का करीबी कार्यकर्ता वरुण वशिष्ठ किसी काम से कोतवाली पहुंचा था। आरोप है कि कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और वरुण के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान कोतवाल ने उसे कोतवाली से बाहर जाने के लिए कहा।
कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता कोतवाली पहुंच गए। हालात तब और गरमा गए जब रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोतवाली का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल विधायक और उनके समर्थक कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं और हंगामा चल रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने कोतवाली में इस तरह का हंगामा किया हो। इससे पहले भी, पूर्व कोतवाली प्रभारियों महेश जोशी, कुंदन राणा और रमेश तनवार के कार्यकाल में ऐसे विवाद हो चुके हैं। हर बार रानीपुर विधायक और उनके समर्थकों पर पुलिस के ऊपर दबाव बनाने और प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगते रहे हैं।