सरकारी वेबसाइट हैक मामले में सुराज सेवा दल ने बोला हल्ला, जिम्मेदारी तय करने की मांग

K.D.

सरकारी बेवसाइट हैक होने के मामले में मंगलवार को राजधानी में सुराज सेवा दल सड़क पर उतर आया। जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए सुराज सेवा दल ने जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।
मंगलवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी बेवसाइट हैक कर होने की नैतिक जिम्मेदारी आखिरकार किसकी है, यह साफ होना चाहिए।
साइबर अटैक में नष्ट हुई कई विभाओं की वेबसाइट भला कैसे रिकवर होगी। कहा कि डॉटा अन्य स्थान पर आखिर क्यों सेव नहीं किया गया था, यह साफ होना चाहिए। सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सेफ्टी ऑडिट क्यों नहीं कराया गया था, यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है। भला जब सब कार्य ऑनलाइन हो रहा है तो उसके ठप होने के बाद वित्तीय अनियमितताएं निरंतर बढ़ जाएगी।
एक आईएएस अधिकारी का बिना नाम लिए कहा कि अपने यूट्यूब चैनल को चमकाने के लिए साहब शराब की ओवर रेटिंग चेक करने में मशगूल है पर उन्हें सीएम के एक महीने में गड्ढे भरने के ऐलान से कोई लेना देना नहीं है। प्रदर्शनकारियों में देवेन्द्र बिष्ट,कावेरी जोशी, हिमांशु, निधि ,दीपा, बिजेंदर ,रेखा, आशीष ,नितेश ,मेहरबान ,कुर्बान, मदन ,सावन, कुणाल ,ममता, राकेश ,टंकी ,शांति ,बल्लू, संगीता, पूजा नेगी, वीरू, दीवान, यस ,मुकेश सरस्वती अमन सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें