दून में हुई नगर निगम के करोड़ों के घोटाले की गूंज, सुराज सेवा दल ने भरी हुंकार.. सीएम के सचिव को सौंपा ज्ञापन, पूरे मामले की ईडी—सीबीआई जांच की मांग, क्या बोले पूरे मामले में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सुनिए..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार,
नगर निगम के करोड़ों का भूमि खरीद घोटाला बुधवार को देहरादून में गूंजा। सुराज सेवा दल ने जुलूस निकालकर करोड़ों के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुंकार भरी।

सचिवालय का घेराव करने जा रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं की स्थानीय पुलिस से नोंकझोंक भी हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सचिव विनय शंकर पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।

नगर निगम का भूमि खरीद घोटाला लगातार तूल पकड़ रहा है। बुधवार को सचिवालय के पास एकत्र हुए सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के घेराव के लिए कूच किया।

कुछ दूरी पर ही देहरादून पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया, जिसके बाद उनकी पुलिस से नोंकझोंक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि नगर निगम का भूमि खरीद घोटाला एक सोची समझी साजिश है।

नगर निगम और तहसील प्रशासन के असरान के गठजोड़ ने इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी बेहद जरूरी है, जिससे की पूरे घोटाले का सच सामने आ सकें।

प्रदर्शनकारियों में अजय मौर्य, आतिश मिश्रा, कमल धामी, रोहित, सुरेंद्र, मदन बहुगुणा, हिमांशु धामी, मंजीत सिंह, मनोज धीमान, विजेंद्र शर्मा, पूजा नेगी, मोनिका, रिंकू शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें