
हरिद्वार, पार्टी हाईकमान का खौफ ही कहेगे कि हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अलग थलग घूम रहे पार्टी के नेता अब एक मंच दिखाई देने लगे है। गुरूवार को लक्सर में पूर्व विधायक संजय गुप्ता तो हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद त्रिवेंद्र चालीस पढ़ते हुए दिखाई दिए। इन्हें देख अवाक रह गए भाजपाई दबी जुबां में अलग अलग मायने लगाते रहे।
मांग रहे थे टिकट
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा से पूर्वविधायक स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता भी दावेदारी कर रहे थे। स्वामी समर्थक पूरी तरह से आश्वस्त थे कि स्वामी को भाजपा प्रत्याशी घोषित करेगी, इधर संजय गुप्ता भी खुद को हिंदूवादी चेहरे के तौर पर पेश कर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे। पर, इन दोनों नेताओं को शिकस्त मिली और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बाजी मार ले गए।
आरएसएस ने कसे पेंच
टिकट न मिलने से खिन्न नेताओं से लेकर उनके समर्थकों को आरएसएस ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया, तब सब के सब एकाएक अनुशासित हो गए। दरअसल, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक विवाह मंडप मे आयोजित बैठक में जिले के आला पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जहां मुंह फूलाए घूम रहे हर नेता के पेंच कसे गए। संजय गुप्ता की जोड़ी के अलावा मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थक भी कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई देने लगे है। संगठन में निशंक की तस्वीर ही दिखाई देती है।