पुलिस लाइन में तीज़ महोत्सव आयोजित: हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही है मातृ शक्ति

K.D.

रोशनाबाद में पुलिस लाइन कैंपस में आयोजित तीज महोत्सव में मातृ शक्ति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश हर किसी का मंत्र मुग्ध कर दिया। तीज क्वीन का ताज पुलिस परिवार की ज्योतसना के सिर सजा जबकि राधा दूसरे और महिला कांस्टेबल भारती रावत तीसरे स्थान पर रही।

गुरुवार को पुलिस लाइन कैंपस में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्यपाल की पत्नी गुरमीत कौर ने कहा कि मौजूदा समय में हर वर्ग में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही है। चाहे घर गृहस्थी हो या प्रशासनिक सेवा से लेकर कोई भी क्षेत्र हो हर जगह महिलाएं परचम लहरा रही है।
विशिष्ट अतिथि सीएम की पत्नी गीता धामी ने कहा कि धरती से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है।

up

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की धर्मपत्नी एवं एसपी जीआरपी   सरिता डोबाल ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में महिला पुलिसकर्मी एवं पुलिस परिवार की महिलाओं ने  मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गीतों से लेकर फिल्मी गीतों पर नृत्य पेश कर हर किसी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में काजल प्रथम रही जबकि दूसरे स्थान पर जिया और तीसरे पर अंशिका रही। इस अवसर पर  हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक अनुपमा रावत, भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ बुग्गावाला-यातायात नताशा सिंह,  लता सचदेवा, एडीजी प्रशासन उत्तराखण्ड की पत्नी  अकांक्षा सिन्हा, एसएसपी देहरादून की पत्नी दीपाली सिंह, कमांडेंट 40 वाहिनी पीएसी की पत्नी रितू राय समेत न्यायपालिका, वन विभाग,प्रशासन से लेकर कई विभाागों में कार्यरत महिलाएं मौजूद रही

सम्बंधित खबरें