
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बेटी की सहेली के साथ अश्लील हरकत की थी और घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।
यह मामला 21 जुलाई को ज्वालापुर क्षेत्र स्थित जुर्स कंट्री में सामने आया था। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी बिहार के शिवान जिले का निवासी है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने मोबाइल बंद कर रखा था। वह रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर फरारी काट रहा था।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाल कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने लगातार निगरानी रखी और सुराग जुटाए। आखिरकार 2 अक्टूबर को टीम ने सिडकुल क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में शामिल रहे……
कोतवाल कुंदन सिंह राणा (नेतृत्व)
उप निरीक्षक सोनल रावत
कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह
कांस्टेबल प्रवीन नेगी
