“मनसा देवी हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन: चंडी देवी में व्यवस्थाओं को लेकर हाईलेवल बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के निर्देश, अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मनसा देवी मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाएं सुधारने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को चंडी देवी मंदिर परिसर में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रस्ट, पुलिस, प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह नेगी ने मंदिर तक पहुंचने वाले पैदल मार्ग को वन-वे करने के निर्देश दिए और कहा कि मार्ग पर CCTV कैमरे, सुरक्षा रैलिंग व स्थाई साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, रास्तों के चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने जैसे कई जरूरी पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता……
राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि दर्शन के लिए श्रद्धालु काली मंदिर के सामने वाले मार्ग से प्रवेश करें और वापसी रोपवे मार्ग से सुनिश्चित हो। इसके लिए रोपवे की मरम्मत भी जल्द कराई जाएगी। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मंदिर परिसर में एक स्थायी डिस्पेंसरी की व्यवस्था करने को कहा गया।

अतिक्रमण पर सख्ती, पुलिस बल बढ़ेगा….
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा और धार्मिक आयोजनों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जो दुकानदार अस्थाई कनेक्शन लेकर दूसरों को अवैध रूप से बिजली सप्लाई कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मंदिर समिति ने जताया सहयोग…..
बैठक में मंदिर समिति के महंत भवानी नंदन गिरि ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि दुकानों के किराए आदि के मुद्दों पर ट्रस्ट जल्द प्रशासन को पत्र सौंपेगा।

इन अधिकारियों ने लिया भाग….
राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, ट्रस्टी डॉ. आकाश कुसुम बछेती, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, एसडीओ वन पूनम कैंथोला, बद्री-केदार समिति के अधिकारी रमेश सिंह नेगी, एसीएमओ डॉ. एचके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी महेश वर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर और मनोज रावत सहित कई अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

अवैध अतिक्रमण पर पांच के खिलाफ मुकदमा…..
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर में अवैध कब्जा करने के आरोप में पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में अशोक (हरकी पैड़ी), मोहित (नानकवाड़ा), विनोद ठाकुर (कनखल), अनूप पूनिया (ब्रह्मपुरी) और गीता (श्यामपुर कांगड़ी) शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें