बड़ा हादसा: मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ में गई 6 श्रद्धालुओं की जान, पीएम मोदी, सीएम धामी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, जांच के आदेश, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
तीर्थनगरी हरिद्वार में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब श्री मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस हृदयविदारक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 28 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि प्रशासन और राहत दलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना अत्यंत दुःखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटनास्थल का दौरा कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशि का एलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि 5 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि 23 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल हरिद्वार में किया जा रहा है। सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति मिले।”

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिजली करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची थी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

सम्बंधित खबरें