
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: वेस्ट यूपी के एक कुख्यात का खौफ दिखाकर पॉश एरिया में करोड़ों के भूखंड पर कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। असलहे से लैस लोगों के साथ पहुंचे कुछ दबंगों ने करोड़ों के भूखंड पर कब्जा करना चाहा लेकिन विरोध के चलते सफल नहीं हो सके। महिलाओं के साथ पहुंचे कुछ लोगों को ज्वालापुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भूखंड स्वामी इस संबंध में लिखित शिकायत दे रहा है।
पूरा मामला कुछ यूं है, खन्ना नगर कॉलोनी के ठीक सामने शहर के जाने-माने कारोबारी महेश पंजवानी का करोड़ों का भूखंड है। फिलहाल उस भूखंड में एक अस्पताल की पार्किंग संचालित हो रही है, सुबह के वक्त असलहे से लैस कुछ पुरुष और महिलाएं भूखंड पर पहुंचे और गेट पर ताला जड़ने लगे। पार्किंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने जब विरोध करना चाहा तो उसे बुरी तरह धमकाया गया।

एलानिया धमकी दी कि वेस्ट यूपी के कुख्यात ने उन्हें भेजा है। भूखंड पर कब्जे के प्रयास की जानकारी मिलने पर महेश पंजवानी अपने परिचितों के साथ पहुंच गए। इधर भीड़ एकत्र होने पर असलहे से लैस लोग मौके से फरार हो गए जबकि उनके कुछ साथी और तीन महिलाएं मौके पर ही मौजूद रही।

सूचना मिलने पर एसएसआई नितिन चौहान की अगुवाई में ज्वालापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डांट फटकार पिलाते हुए कब्जे का प्रयास कर रहे महिला और पुरुषों को हिरासत में ले लिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।

इधर भूखंड स्वामी महेश पंजवानी का कहना है कि पूर्व में भी एक बार कब्जे का प्रयास किया गया था। यह पूरा एक गिरोह है जो खाली पड़े भूखंड पर कब्जे की कोशिश करता है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।