सर्राफा कारोबारी ने पत्नी संग गंगा में कूदकर जान दी, किट्टी में हो गया था कर्ज

K.D.

किट्टी कारोबार से जुड़े सहारनपुर (यूपी) के एक सराफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को कारोबारी का शव गंगनहर से बरामद हो गया जबकि पत्नी का अता पता नहीं चल सका। शव मिलने पर परिजन भी यहां पहुंच गए है। इधर, जल पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार की सुबह रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक व्यक्ति का शव अटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को शौकिया गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला।
मृतक की पेंट की जेब से एक मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ। पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। सामने आया कि पेशे से सराफा कारोबाारी सौरभ अपनी पत्नी मोना के साथ हरकी पैड़ी पहुंचा था। उसने हाथी पुल से गंगा में छलांग लगाने से पहले सेल्फी लेकर परिजन को भेजी थी।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि मृतक सौरभ बब्बर की सांई ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में दुकान है और वह किट्टी के कारोबार से भी जुड़ा था।
किटटी के कारोबार के चलते उस पर कर्ज हो गया था। 10 अगस्त को वह अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ यहां पहुंचा था। उसके बाद उसने परिजन से भी बातचीत करते हुए व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी थी। यहां पहुंचे परिजन ने शहर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया था लेकिन दंपति का अता पता नहीं चल सका था। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पत्नी की तलाश शहर कोतवाली पुलिस कर रही है।

सम्बंधित खबरें