
K.D.
मुरादाबाद से देहरादून आ रही यूपी रोडवेज की बस दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। बस में कुल 25 यात्री सवार थे। इनमें से पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें जिला असप्ताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक की हालत गंभीर है उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। नगर केातवाली पुलिस ने बताया कि बस में कुल 25 यात्री सवार थे इनमें से दिव्या निवासी देहरादून, सुमन निवासी हरिद्वार, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं। जबकि सुमन निवासी हरिद्वार को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। बस क्यों गिरी इसकी जांच की जा रही है।