कप्तान ने कुबूल की चुनौती, बदमाशों के बारे में मिला मजबूत सुराग, होगा जल्द खुलासा, व्यापारियों के साथ है पुलिस, रखें संयम

K.D.

श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में घटी डकैती की वारदात की चुनौती को स्वीकारते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने व्यापारी वर्ग से संयम रखने की अपील की है। पुलिस कप्तान ने दो टूक कहा कि पुलिस टीमों ने वारदात के खुलासे के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। बेहद जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। वारदात में शामिल रहे हर अपराधी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने डकैती की वारदात के घटित होने के बाद तुरंत ही अधीनस्थों की बैठक ली। वारदात के जल्द खुलासे को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने गठित की गई पांचों टीमों को जिम्मेदारी से नवाजा।

बकौल एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीमें जुट गई है।निश्चित तौर पर वारदात एक चुनौती से कम नहीं है लेकिन पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिए। एसएसपी बोले कि व्यापारी वर्ग को संयम बरतने की आवश्यकता है। पुलिस उनके साथ पूरी तरह से है। एसएसपी बोले कि वारदात के खुलासे के लिए थोड़ा समय लग सकता है लेकिन पुलिस को कई क्लू मिले है। बोले कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारी वर्ग को संयम रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस की मेहनत का परिणाम जल्द सामने होगा।

सम्बंधित खबरें