
K.D.
बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब के तौर पर हुई है। सतेंद्र की शिनाख्त शौरूम मालिक ने भी कर दी है। वहीं सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज है। जबकि हिमाचल के उना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था।
कितना सोना हुआ बरामद
वहीं बदमाश के कब्जे से कितना सोना बरामद हुआ है, इसकी जानकारी जुटाई है। जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।
कैसे हुआ था एनकांउटर
बदमाश के साथ धनौरी रोड पर मुठभेड हुई। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागा है। पुलिस की कई टीमें जंगल में कांम्बिंग कर रही है। बदमाश की तलाश की जा रही है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। साथ ही अन्य बदमाशों को जल्द ही गिरफतार करने की हिदायत भी दी।