
K.D.
श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड के खुलासे से दूर खड़ी दिखाई दे रही हरिद्वार पुलिस का पूरा फोकस हरियाणा पर ही है। अभी तक की पड़ताल में हरियाणा से जुड़े ही अहम क्लू निकलकर आ रहे है। पुलिस की टीमें हरियाणा से पंजाब में डेरा डाले हुए है। रोजाना आला अफसर अलग अलग जगह फैली पुलिस टीमों से पल पल की रिपोर्ट ले रहे है।
एक सितंबर को चंद्राचार्य चौक क्षेत्र के श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती को अंजाम देकर अपराधियों ने हर किसी को हिलाकर रख डाला है। हथियारबंद बदमाश महज 12 मिनट में करोड़ों के जेवरात लेकर फरार होने में कामयाब रहे। एक सप्ताह से हरिद्वार पुलिस की अलग अलग टीमें अपराधियों की धरपकड़ के लिए जुटी है लेकिन नतीजा सिफर है। पुलिसिया जांच में अपराधियों का लिंक हरियाणा से निकलकर आ रहा है।
वारदात में प्रयुक्त की गई स्कूटी का नंबर हरियाणा का ही था लेकिन सामने आया हैकि उक्त स्कूटी चोरी की थी। ऐसे में शंकर आश्रम में ठहरे अपराधियों ने जिस आधार कार्ड का नंबर नेाट कराया है, वह भी फरीदाबाद हरियाणा का है।
हालांकि आधार कार्ड नंबर भी गलत लिखवाया गया था। पुलिस सूत्रों की माने तो हरियाणा से ही अपराधियों का लिंक है। कई सुराग भी मिले है पर पुलिस महकमा मुंह सिले हुए है। इसलिए कई पुलिस टीमें हरियाणा में ही डेरा डालकर अलग अलग पहलूओं पर छानबीन में जुटी है।