जाम खुलवाने गए तेजतर्रार पुलिस अधिकारी को कांवड़िए ने मारी टक्कर, पैर टूटा, रीढ़ की हड्डी में भी चोट, हायर सेंटर रैफर

K.D.

बहादराबाद में जाम यातायात को सुचारु करने पहुंचे तेजतर्रार पुलिस अधिकारी सीओ शांतुनु पाराशर को डाक कांवडिए ने टक्कर मार दी। टक्कर से शांतुनु दूर जाकर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मैक्स देहरादून भर्ती करा दिया गया।

कहां कहां लगी चोट
पुलिस के मुताबिक सीओ साहब के बाएं पैर में फ्रेक्चर है। जबकि सिर में भी चोट लगी है। उंगली में भी चोट आई है। जबकि सबसे गंभीर बात ये है कि सीओ साहब के रीढ की हड्डी में दर्द बता रहे हैं बताया जा रहा है कि रीढ की हडडी में भी चोट हैं। वहीं उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने प्रेस नोट के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के परामर्श पर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं जहां उपचाराधीन है। सर में लगी चोट पर एमआरआई टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार स्थिति नॉर्मल है। बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कमर में L1व L2 में भी दर्द बताया जा रहा है जिसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने बाइक सवार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित खबरें