
हरिद्वार के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव बहादराबाद क्षेत्र में डिफेंस कॉलोनी के पास एक खेत में मिला, जहां प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के प्रयास किए। काफी कोशिशों के बाद, शव की शिनाख्त डॉ. गोपाल गुप्ता के रूप में हुई, जो लक्सर के निवासी थे और जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत थे।

सूचना मिलने पर उनके परिजन लक्सर से बहादराबाद पहुंचे और पहचान की पुष्टि की। गले पर निशान मिलने के कारण, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस, एसओजी, और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

डॉ. गोपाल गुप्ता पिछले एक वर्ष से जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। शुक्रवार, 31 जनवरी, उनकी संविदा अवधि का अंतिम दिन था, जिसके बाद उनके संविदा के नवीनीकरण की प्रक्रिया होनी थी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की उम्मीद है।