बारात की गाड़ी से बच्चों को उतारने पर घमासान, धक्का-मुक्की में दूल्हे के मामा की मौत…मातम में बदली शादी की खुशियां, हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बारात की गाड़ी से बच्चों को नीचे उतारने पर दो पक्षों में घमासान हो गया। नोंक-झोंक से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया। उसी धक्का-मुक्की में दूल्हे का मामा नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

पुलिस ने आनन-फानन में गांव पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयार की जा रही है। वहीं, दूल्हा और परिवार के चंद लोगों के साथ बारात के रूप में रवाना किया गया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह इब्राहिमपुर गांव से एक युवक की बारात मुजफ्फरनगर जानी थी। गांव में ही बारात की गाड़ियां खडी थी। कुछ बच्चे पहले ही गाड़़ियों में चढ़कर बैठ गए। दूल्हे के मामा ने बच्चों को नीचे उतारा।

ताकि बड़ों को गाड़ियों में जगह मिल सके और बाद में बच्चों को एडजस्ट किया जा सके। लेकिन ये बात बच्चों के घर वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने ऐतराज जताया। इसी बात को लेकर बच्चों के परिजनों और दूल्हे के मामा मुजम्मिल व अन्य लोगों में झगड़ा हो गया।

उसी दौरान धक्का-मुक्की में मुजम्मिल नीचे गिर गया और उसकी हालत बिगड़ गई। गांव के ही डाक्टर को दिखाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से शादी का पूरा माहौल ही बदल गया।

सूचना पर सीओ लक्सर नताशा सिंह व पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए स्थिति को संभाला। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मुजम्मिल राज मिस्त्री का काम करता था और वह पहले से बीमार भी था।

माना जा रहा है कि झगड़े के दौरान धक्का मुक्की होने हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। गमगीन माहौल में दूल्हे को परिवार के चंद लोगों के साथ बारात में भेजा गया। बाकी ग्रामीण बारात में नहीं जा सके। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें