बोले डीजीपी, पंचायत चुनाव में न हो गड़बड़, 15 करोड़ की अवैध शराब व मादक पदार्थ जब्त होने पर बढ़ाया हौसला, हर बूथ पर पुलिस की पैनी नजर रखने के निर्देश..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में डीजीपी दीपम सेठ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में कानून व्यवस्था और निर्वाचन के पुलिस नोडल अधिकारी आईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने राज्यभर में पुलिस की तैयारियों, फोर्स की तैनाती और संवेदनशील बूथों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों ने भी फील्ड से अपने-अपने फीडबैक साझा किए। डीजीपी सेठ ने फोर्स की तैनाती, बजट आवंटन, निरोधात्मक कार्यवाही और अति संवेदनशील बूथों को लेकर निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए और सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जाए ताकि कोई भ्रामक सूचना माहौल बिगाड़ने में सफल न हो सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि मौसम की जानकारी पर सतत निगरानी रखी जाए, ताकि पोलिंग पार्टियां समय से मतदान केंद्रों पर पहुंच सकें। कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को समय पर संबंधित जनपदों में वापस भेजा जाए। चुनाव बहिष्कार की सूचनाओं का त्वरित समाधान जिला प्रशासन के समन्वय से किया जाए। संवेदनशील बूथों का निरीक्षण प्रभारी अधिकारी स्वयं करें और छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लें। डीजीपी ने राज्यभर में की गई निरोधात्मक कार्रवाई का ब्यौरा भी साझा किया।

बताया कि अब तक पुलिस ने 20,400 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1.32 करोड़ है। 145 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब ₹13.70 करोड़ आँकी गई है। 2,778 मामलों में कुल 20,288 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनमें से 7,682 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। 86% से अधिक लाइसेंसी शस्त्र संबंधित जनपदों में जमा कराए जा चुके हैं।

डीजीपी ने स्पष्ट किया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। हर मतदाता को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान का अवसर मिलना चाहिए। अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी—आईजी विम्मी सचदेवा, डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, केएस नाग्न्याल, मुख्तार मोहसिन, अरुण मोहन जोशी, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, राजीव स्वरूप, धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल, अजय सिंह (एसएसपी देहरादून), कमलेश उपाध्याय (एसपी क्राइम), और जनपदों के एसएसपी व एसपी ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे। कुमाऊं परिक्षेत्र से आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बैठक में प्रतिभाग किया।

सम्बंधित खबरें