
: भाई-बहनों का विवाद बताकर पल्ला झाड़ रही पुलिस, दिव्यांग के शरीर पर पिटाई के निशान बयां कर रहे हैवानियत
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में एक दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई की घटना भी संवेदनहीन हो चुके सिस्टम को जगाने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि दिव्यांग के शरीर पर हैवानियत के निशान साफ बयान कर रहे हैं कि उसे जानवरों की तरह पीटा गया है। लेकिन पुलिस इसे भाई-बहनों का विवाद बताकर पल्ला झाड़ने में लगी है। ऐसी भी तानाशाही कि एक लाचार दिव्यांग को पीटने वालों पर कार्रवाई होना तो दूर, कोई जांच तक नहीं कराई जा रही। इसको लेकर आमजन में पुलिस की छवि खराब हो रही है। वहीं, दिव्यांग का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिसने भी दिव्यांग पर हैवानियत की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मगर आला अधिकारियों को छोटी से छोटी घटना के बारे में अलर्ट करने वाले मातहत भी दिव्यांग से हैवानियत के मामले में रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे दिव्यांग के आरोपों को बल मिलता नजर आ रहा है। सवाल यह है कि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक सार्वजनिक मंचों पर पीड़ितों की हर हाल में सुनवाई का दावा करते हैं, जबकि संवेदनहीनता की हद यह है।