
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल में बेहद खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी।
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से सिडकुल में हड़कंप मचा हुआ है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को दबोच लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि करीब 4 साल से युगल का प्रेम प्रसंग चल आ रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से अनबन होने के चलते दोनों में बातचीत बंद थी।

वही यह भी बात सामने आ रही है की युवती की नजदीकी किसी दूसरे युवक से हो गई थी ,इसलिए गुस्से में प्रेमी ने आकर उसकी बेरहमी से चाकू से गला रेतकर उसे कत्ल कर दिया।मृ तका संभवत बिजनौर जिले की रहने वाली है।

सिडकुल पुलिस समेत आला अफसर सनकी प्रेमी से पूछताछ में जुटे हैं ।युवती का नाम हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर बताया जा रहा है