
जनघोष-ब्यूरो:-
उत्तराखण्ड समान नागरिक संहित के तहत उत्तराखण्ड में पहली गिरफ्तारी हई है। आरोप है कि जसपुर के रहने वाले मोहम्मद नावेद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया

और साथ ही यूसीसी के तहत पंजीकरण भी नहीं कराया। इस मामले में पीडित पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नावेद को यूसीसी का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला…
सोमवार को पीडित पत्नी ने पति नावेद के खिलाफ दहेत उत्पीड़न, गर्भपात कराने और तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी नावेद ने यूसीसी के तहत पंजीकरण नहीं कराया था। उत्तराखण्ड समान नागरिक संहित के तहत 2010 के बाद के सभी शादीशुदा जोड़ों को अपनी शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

लेकिन नावेद लगातार इसे टाल रहा था। उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।