
K.D.
मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त के पिता का कत्ल कर डाला। किच्छा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मीरा देबी पत्नी चरण सिंह निवासी धाधाफार्म पोस्ट भंगा किच्छा जिला उधमसिंहनगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पति तीन माह से पराग फार्म में अब्दुल समी के यहां पालेज की चौकीदारी क रहे थे।
18 अक्तूबर को उसके पति का खून से लथपथ शव पालेज कैंपस में बनी झोपड़ी से कुछ दूरी पर पर बरामद हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दीथी। सामने आया कि मृतक का बेटा सूरज कुमार अपने दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र छोटे निवासी सहदौरा थाना-सितारगंज जिला उधमसिंह नगर के साथ पालेज पर पहुंचा था। उन्होंने रात में शराब का सेवन किया था, उसके बाद सोने के लिए मचान पर चले गए थे।
बताया कि सूरज ने धर्मेद्र का मोबाइल फोन अपने पास लिया था, जिसे जब उसने वापस मांगा तब सूरज ने देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी होने पर पिता ने बेटे का पक्ष लेते हुए धर्मेद्र को डांट दिया। इस बात से बौखलाया धर्मेद्र उस वक्त वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद पहुंचकर चरण सिंह पर सब्बल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला।
उसके बाद शव को झोपड़ी के पास से खींचकर पालेज के अंदर छिपाकर दूसरा रूप देने की कोशिश की, जिससे लगे कि जंगली जानवर ने उसे मारा है।
बताया कि हत्या में प्रयुक्त सब्बल, खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए है। बताया कि गुस्सैल किस्म के धर्मेद्र ने पूर्व में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया है और शराब पीकर अपना आपा खो देता है।