करीबी दोस्त के चक्कर मे फंसी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दी हत्या, एक फोन से बदल गई दुनिया

K.D.

प्रेमिका के प्रेम संबंध करीबी दोस्त से हो जाने के चलते बौखलाए पूर्व प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से  लापता युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सिडकुल पुलिस ने पूर्व प्रेमी समेत तीन आरोपियेां को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है।


नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि 15 जनवरी को  बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी रामनगर कालोनी रावली महदूद ने सूचना दी थी कि उसका छोटा भाई विनीत 24 वर्ष शाम को सब्जी लेने बाजार गया था, तब से वापस लौटकर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि विनीत अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा है।
उसका मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ है। एसपी सिटी ने बताया कि उसके दोस्त अंकुश पुत्र सुशील निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी सुभाष एनक्लेव मुंजाल ऑटो कंपनी के सामने आईपी दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। कबूला कि उसने कुछ समय पूर्व अपनी प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था, उसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी।
विनीत से प्रेम संबंध शुरू होने के बाद उसकी प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ दिया। बताया कि विनीत ने भी उसकी प्रेमिका से प्रेम संबंध होने को लेकर उसका मजाक उड़ाया था। बताया कि उसने 15 जनवरी को उसने अपने दोस्त सचिन पुत्र रामनिवास निवासी सुभाष एनक्लेव और जॉनी उर्फ अनंत पुत्र जितेंद्र निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी शिव विहार कॉलोनी निकट हेमा कंपनी  आईपी दो के साथ मिलकर विनीत की हत्या की योजना बनाई। योजनाबद्ध ढंग से विनीत को शराब पिलाने के बहाने वह डैंसो चौक से कुछ दूरी पर एक सुनसान स्थान पर ले गए। शराब का सेवन करने के बाद उन्होंने चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी, उसके बाद मोबाइल फोन को सिम तोड़ देने के बाद नहर में फेंक दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, चाकू, मृतक के मोबाइल की बैट्री का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और मृतक की चप्पल बैटरी बरामद हुई है।

सम्बंधित खबरें