
जनघोष-ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी। लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुई इस सूची में कई ज़िलों के पुलिस कप्तानों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एल. मीणा को हटाते हुए उनकी जगह मंजूनाथ टी.सी. को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं सर्वेश पवार को पौड़ी जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हाल ही में आईपीएस कैडर में प्रोमोट हुए सुरजीत सिंह पवार को चमोली और कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोबाल का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय के पद पर किया गया है। इसके साथ ही कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में भी परिवर्तन किया गया है।

डॉ. पी.वी.के. प्रसाद से निदेशक अभियोजन का दायित्व वापस लेते हुए एपी अंशुमन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को अभिसूचना एवं सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अमित सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का कार्यभार हटा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, नीलेश आनंद भरणे, आनंद शंकर ताकवाले और सुनील कुमार मीणा के कार्यक्षेत्रों में भी अदला-बदली की गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बहुत जल्द एडिशनल एसपी स्तर की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है। कई बड़े जिलों में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी क्रम में एडिशनल एसपी की तबादला सूची भी जारी की गई है। इसके अनुसार अभय प्रताप सिंह को उधम सिंह नगर से हरिद्वार भेजा गया है, जबकि हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला को विकासनगर का एसपी बनाया गया है।

स्वप्न किशोर सिंह को काशीपुर का, और मनोज कत्याल को हल्द्वानी का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं मनीषा जोशी को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की कमान सौंपी गई है, जबकि प्रकाश चंद को हल्द्वानी से स्थानांतरित कर उप प्रधानाचार्य पीसी नरेंद्रनगर नियुक्त किया गया है। सरकार के इस तबादला आदेश को प्रदेश की कानून-व्यवस्था में नए संतुलन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।









