
K.D.
रायवाला (देहरादून) की एक युवती ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक होटल स्वामी और एक आर्किटेक्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले ने जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए युवती ने बताया कि वह पूर्व में होटल लॉ ओलिविया में बतौर रिशेप्स्टनिस्ट कार्यरत थी। आरोप है कि होटल स्वामी संजीव बंसल अक्सर उसे अपने रुम में बुलाया करते थे और उसके परिवार के संबंध में जानकारी लेते थे।
आरोप है कि मार्च 2023 में होटल स्वामी उस पर गलत नीयत रखने लग गए और अपने कमरे में बुलाकर जबरदस्ती करनी चाही लेकिन वह शोर मचाते हुए भाग निकलने में कामयाब रही।आरोप है कि होटल स्वामी की इस हरकत में कारण उसने नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद भी होटल स्वामी ने मौखिक माफी मांगते हुए उसकी एक फोटो ब्लैकमेल करने के मकसद से मोबाइल फोन पर भेजी। आरोप है कि फिर उसे दुबारा से जबरन नौकरी पर आने की धमकी दी। आरोप है कि होटल स्वामी की धमकी से डरकर वह एक बार फिर से नौकरी करने लगगई। तब उसने होटल स्वामी से उसकी फोटो डिलीट कर देने की गुजारिश की तो उसने जल्द ही फोटो डिलीट कर देने का भरोसा दिलाया।
कुछ समय बाद फिर से होटल स्वामी ने उसे प्रताडित करते हुए मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए। विरोध करने पर उसके कई युवकों से दोस्ती होने की बात कहकर बदनाम करना चाहा। आरोप है कि इस साल मार्चमाह में उसने फिर से नौकरी छोड़ दी तो होटल स्वामी ने उस पर 56 लाख की रकम से भरा बैग ले जाने का आरोप लगाया। सप्तऋषि पुलिस चौकी में शिकायत करने पर होटल स्वामी ने माफी मांगते हुए किसी भी तरह के लेन देन न होने की बात लिखित में दी।
भविष्य में व्हाट्सप कॉल, मैसेज न करने की बात कही। आरोप है कि कुछ समय बाद होटल स्वामी ने गलत ढंग से खींची गई फोटो उसके पास होने की बात अपने परिचित नवीन कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गुसाई गली के माध्यम से प्रचारित करना शुरू कर दी। आरोप है कि उसे आत्महत्या के लिब प्रेरित किया जा रहा है और वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि होटल स्वामी, उसके परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।