
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस और सीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के सरगना, उसके साथी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के पास से हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर से चोरी गई कुल 10 बाइकें बरामद हुई हैं।

भीड़ में करते थे रेकी, जंगल में छिपाते थे गाड़ियां…..
गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव पुत्र तेजपाल और नितिन पुत्र अशोक (निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार), और एक विधि विवादित किशोर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले एक टेंट हाउस में काम करते थे, वहीं से चोरी का प्लान बना।

कांवड़ मेले जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेकी कर ये शातिर मौके का फायदा उठाकर बाइक चोरी करते और फिर टिबड़ी जंगल में बीएचईएल स्टेडियम की ओर जाने वाली पगडंडी के पास झाड़ियों में छिपा देते थे।

14 जुलाई को दर्ज हुई थी रिपोर्ट, दो दिन में खुला पूरा खेल…..
गिरोह का भांडा उस वक्त फूटा जब 14 जुलाई को सनी कुमार नामक युवक ने अपनी स्प्लेंडर बाइक (UK08 AY 5554) चोरी की शिकायत कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई। 16 जुलाई को मनोकामना मंदिर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीनों आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार हुए। पूछताछ में उन्होंने अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया और पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जंगल से 9 और बाइकें बरामद कीं।

चेचिस नंबर मिटाकर बेचने की थी तैयारी…..
आरोपी इन गाड़ियों के चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर उन्हें सस्ते दामों में अलग-अलग जगहों पर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुराने केस भी निकले सामने….
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी और अन्य धाराएं शामिल हैं।
बरामदगी का ब्यौरा….
कुल बरामद मोटरसाइकिलें: 10
ज्यादातर बरामदगी: टिबड़ी के जंगलों की झाड़ियों से

सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक: कमल मोहन भंडारी
उपनिरीक्षक: मनोहर रावत, विकास रावत
महिला उपनिरीक्षक: रीना कुंवर
अन्य पुलिसकर्मी: सुबोध घिल्डियाल, गोपीचंद, प्रदीप अतवाडिया, गंभीर तोमर, अर्जुन रावत, दीप गौड़, उदय नेगी
CIU टीम….
प्रभारी निरीक्षक: नरेंद्र सिंह बिष्ट
कांस्टेबल: वसीम