
K.D.
पति की नशे की आदत से परेशान पत्नी ने पति के साथ मिलकर ही मोबाइल लूट गिरोह बना दिया। जो रानीपुर और हरिद्वार क्षेत्र में महिलाओं से मोबाइल लूटते थे और निकल भागते थे। इस काम में वो एक नाबालिग बा भी सहयोग लेते थे। पुलिस ने महिला व उसके पति व अन्य दो साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इससे महिलाओं को काफी राहत मिली है। वही एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने रानीपुर पुलिस और थानेदार कमल मोहन सिंह भंडारी की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई है।
तीन दिन पूर्व भेल निवासी भेलकर्मी मुकेश कुमार गुप्ता और प्रिया रावत निवासी रामधाम कालोनी से सरेराह मोबाइल फोन झपट लिए गए थे। पीड़ितों की शिकातय पर पुलिस सक्रिय हो गई थी। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने भेल सेक्टर एक चौक के पास चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन सवार एक दंपति को दबोच लिया।
पूछताछ में दंपति ने अपने गैंग के दो सदस्य के साथ मोबाइल फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली।
बताया कि आरोपियों के नाम रितेश, उसकी पत्नी निवासीगण गांव कुडाना थाना शामली जिला शामली यूपी हाल निवासी जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड कनखल, शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल और राहुल कश्यप पुत्र स्वर्गीय भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी है। बताया कि आरोपियों के कब्जे से झपटे गए सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी दंपति अपने साथ एक नाबालिग को लेकर पहले रैकी करते थे। इनके निशाने पर सुनसान स्थान से गुजर रही महिलाएं होती थी। रैकी करने के बाद महिलाओं से मोबाइल फोन झपटकर घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद राहुल और शगुन को दे देते थे। उसके बाद मोबाइल फोन बेचकर मिली रकम आपस में बांट लेते थे। बताया कि शगुन और राहुल कश्यप पूर्व में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसएसआई मनोहर रावत, एसआई प्रिंयका इजराल, एएसआई सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल उदय नेगी, विनोद शामिल रहे।