“कांवड़ मेले में वारदात को देना था अंजाम, धरे गए, इंग्लिश पिस्टल बरामद, जाने कहां का है मामला, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार मुस्तैदी दिखा रही है।

इसी क्रम में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो ऐसे बदमाशों को धर दबोचा, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गंगनहर थाना क्षेत्र में चल रहे चेकिंग अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद कॉलेज मार्ग पर प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के निर्देशन में एसएसआई अजय शाह और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान दो संदिग्ध युवकों – रिजवान और सलमान उर्फ लाखा – को रोका गया। जब तलाशी ली गई तो एक के पास से देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस और दूसरे के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद हुई।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों बदमाश रुड़की और अन्य राज्यों के कुछ कुख्यात लोगों के संपर्क में हैं। पुलिस इन सभी लिंक को खंगालने में जुट गई है और मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंगनहर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्यवाही के उपरांत दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी….
1:- रिजवान पुत्र हाजी फैयाज – निवासी: बांदा रोड, माहीग्राम रोड, कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की (उम्र – 28 वर्ष)
2:- सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक – निवासी: रामपुर, कोतवाली गंगनहर, रुड़की (उम्र – 25 वर्ष)

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह
उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट
हेड कांस्टेबल इसरार
कांस्टेबल पवन नेगी
कांस्टेबल लाल सिंह
कांस्टेबल नितिन
प्रभाकर थपलियाल

सम्बंधित खबरें