
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में एक दिलचस्प चोरी का मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए रखी गई नौकरानी ने ही घर में रखी लाखों की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का राजफाश कर दिया।
ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान निवासी मनीष चौहान ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की सेवा के लिए रखी गई नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी घर से ₹8.30 लाख नकद, चार जोड़ी चांदी की बिछुवें, एक जोड़ी पाजेब और एक सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गई।

शिकायत मिलते ही एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आसपास पूछताछ की और आरोपी तक पहुंच बनाई। नौकरानी को राजा गार्डन, जगजीतपुर (थाना कनखल) से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की।

उसके कमरे से ₹2.77 लाख नकद मिले, जबकि उसकी निशानदेही पर गली में रेत के नीचे दबा थैला बरामद हुआ, जिसमें ₹3.47 लाख, सोने की अंगूठी और चांदी के आभूषण थे। कुल ₹6.24 लाख नकद और गहनों की बरामदगी हुई।
मामले में धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने ज्वालापुर पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए पूरी टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। टीम में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार, उप निरीक्षक रविन्द्र जोशी, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, महिला कांस्टेबल रीता रावत और पूनम सोरियाल शामिल









