नामी मॉल के मैनेजर ने सेल्स गर्ल के साथ किया रेप, बुलडोज़र की तैयारी, हड़कंप

K.D.


अविवाहित बताकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी दबोचा हरिद्वार, संवाददाता खुद को अविवाहिता बताकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली युवती ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था कि मई माह में यहां नौकरी की तलाश में आई थी।

चंद्राचार्य चौक क्षेत्र के एक होटल में कुछ माह कार्यकरने के दौरान उसने नौकरी छोड़ दी थी। रानीपुर क्षेत्र के एक पीजी में रहने के दौरान उसकी मुलाकात एक मिनी शॉपिंग मॉल में कार्यरत बृजमोहन राठी निवासी  घमंडपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से हुई। आरोप है कि मॉल में मैनेजर के तौर पर कार्यरत बृजमोहन राठी ने उसे अपने यहां नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया, उसके बाद नौकरी लगवा भी दी।

आरोप है कि कुछ दिन बाद बृजमोहन राठी ने अपने कमरे पर उसे बुलाकर खुद को अविवाहिता बताकर जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसके साथ बात करना बंद कर दी।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि बृजमोहन राठी पहले से ही शादीशुदा है। कोतवाली प्रभारी  कमल मोहन भंडारी ने जानकारी दी कि आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया गया है

सम्बंधित खबरें