
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस और शातिर अपराधी जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर के बीच मुठभेड़ हुई। जसविंदर, जो पीपल पड़ाव रेंज गदरपुर के वन कर्मियों पर फायरिंग के मामले में वांछित था, पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल गदरपुर थाना पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर दबिशें दी। इस दौरान करन सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर पुलिस पर फायरिंग कर बाइक से बेरिया की ओर भाग गया। तुरंत इसकी सूचना थाना केलाखेड़ा को दी गई। चौकी इंचार्ज बेरिया, नरेश सिंह ने पुलिस बल के साथ बेरिया रोड पर चेकिंग शुरू की।

कुछ देर बाद एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा, जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जसविंदर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल जसविंदर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि करन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण….
1:- जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर (22 वर्ष) – निवासी मडैया हट्टू, थाना केलाखेड़ा
2:- करन सिंह – निवासी सैमल हरसान, थाना बाजपुर
बरामदगी…..
एक 32 बोर का तमंचा
4 जिंदा कारतूस और 2 खोखे
एक मोटरसाइकिल

इन अपराधों में था वांछित…..
जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर पर वन विभाग की टीम पर हमले, अवैध लकड़ी चोरी और कई अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं।

एसएसपी का बयान…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा, “अपराधी अपनी आपराधिक प्रवृत्ति में सुधार करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शेगी नहीं।