
K.D.
बेरहमी से पत्नी को कत्ल कर फरार हुए पति की तलाश में एक पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है। मूल रूप से बिहार के गांव फुल्लनपुर अतमलगोला पटना के रहने वाले आरोपी के गांव पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है। इधर, प्रारंभिक पड़ताल मे सामने आया कि आरोपी राजागार्डन से ई रिक्शा में बैठकर फरार हुआ है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार को क्षेत्र के गौरव विहार जमालपुर कलां में पेशे से दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।
पत्नी के शव को घर के अंदर बंद कर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा था। दोपहर बाद बेटा बेटी के स्कूल से लौटने के बाद घटनाक्रम का पता चल सका था। कनखल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका था।
सामने आया था पत्नी पर शक को लेकर पति अक्सर विवार किया करता था और सोमवार की सुबह भी उनके बीच विवाद हो रहा था। बच्चों के स्कूल जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिसिया पड़ताल में सामने आया था कि मूल रूप से पटना का रहने वाला सुरेंद्र अपने गांव जा सकता है, इसलिए एक पुलिस टीम उसकी धरपकड़ के लिए गांव रवाना हो गई है।
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब आरोपी एक ई रिक्शा में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी की बदौलत आरोपी की अंतिम लोकेशन तक पहुंचने का इंतजार कर रही है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेटी ने बोला था पुलिस से कर दो शिकायत
हरिद्वार, मासूम बेटी ने पुलिस को बताया कि उसने पापा के रोज रोज मारपीट करने से क्षुब्ध होकर मम्मी से पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी पर मम्मी ने लोक लाज के चलते शिकायत करने से इंकार कर दिया था। उसका नतीजा अब बेहद ही भयावह निकलकर आया है।
परिजन पहुंच रहे हरिद्वार
हरिद्वार, मृतका के मायके पक्ष के लोग यहां पहुंच रहे है। फिलहाल देहरादून के संस्कृत लोक कालोनी पटेल नगर में रहने वाला मृतका का ममेरा भाई राजकिशोर यहां पहुंचा है। दोनों बच्चों को पुलिस ने उसके सुपुर्द कर दिया है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द किया जाएगा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार होगा।