“धारदार हथियार से ग्रामीण का कत्ल, सीसीटीवी में दिख रहा हथियार लिए गांव का युवक, पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, जाने हरिद्वार में कहा का है मामला (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
लक्सर के भिक्कमपुर गांव में बीती आधी रात में 45 वर्षीय ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक राजेश के परिजनों ने गांव के ही युवक दीपक पर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही हैजिसमें एक शख्स हाथ में कोई हथियार लेकर राजेश के घर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ देर बाद बाहर निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश और आरोपी दीपक के बीच पिछले कुछ दिनों से रंजिश चली आ रही थी। बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी दीपक हाथ में धारदार हथियार

लेकर राजेश के घर पहुंचा और सो रहे राजेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया।

घटना की खबर लगते ही गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

सम्बंधित खबरें