
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह गांव में एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। चालक की पहचान श्यामवीर के रूप में हुई है, जो पूर्व में पटवारी के पद से रिटायर हो चुका है। हादसे में अमन नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

घटना के वक्त अमन गांव में हरिश्चंद्र के मकान के पास सड़क किनारे खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं था। देखते ही देखते ट्रैक्टर अमन को रौंदता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमन मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा।

मौके पर मौजूद ग्रामीण मनोज, सुरेश और हरिचंद ने तत्काल घायल को उठाया और बहादराबाद के जया मैक्सवेल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद गंभीर बताई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अमन को कई अंदरूनी चोटें आई हैं।

उधर, घटना से गुस्साए परिजनों ने बहादराबाद थाने में आरोपी श्यामवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।