मास्टर जी से रिश्वत मांग रहा था अधिकारी, रंगे हाथों पकड़वा दिया

K.D.

Dehradun से आई विजीलेंस टीम ने खानपुर के  खंड शिक्षाधिकारी  अयाजुद्दीन को एक शिक्षक से जांच में क्लीन चिट देने के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ लिया।

विजीलेंस केा पिछले दिनों एक शिक्षक ने शिकायत की थी कि उसकी एक मामले में जांच चल रही है। खंड शिक्षाधिकारी जांच में क्लीन चिट देने की एवज में दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर की गई प्रारंभिक जांच में आरोपी सही पाए गए, जिसके बाद विजीलेंस टीम ने शुक्रवार को आरोपी खंड शिक्षाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

आरोपी खंड शिक्षाधिकारी की चल अचल संपत्ति को लेकर विजीलेंस जांच में जुटी है। विजीलेंस के निदेशक वी मुरूगेशन ने टीम की पीठ थपथपाते हुए नगद इनाम देने की घोषणा की है। सरकारी कर्मचारी के रिश्वत मांगने को लेकर  सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsappहैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर शिकायत की जा सकती है।

सम्बंधित खबरें