
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के एक प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक के परिवार को अज्ञात कॉलर द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार शिवलोक कॉलोनी निवासी डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र भावेश प्रताप चंदेला के मोबाइल पर लगातार तीन फोन कॉल आईं। कॉल करने वाले ने खुद को लक्सर के कुआं खेड़ा निवासी आजाद गुर्जर बताते हुए ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगी।

पैसे देने से इनकार करने पर उसने धमकी दी कि “सुबह 10 बजे तक रकम नहीं मिली, तो गोली मार दूंगा और परिवार भी सुरक्षित नहीं बचेगा। ”अचानक मिली धमकी से डरे-सहमे परिवार ने रानीपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच तेज कर दी है।

रानीपुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान का कहना है कि मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर आरोपी को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी है। शहर में खौफ फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा देते हुए जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरी साजिश उजागर करने की बात कही है।










