
K.D.
कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने लिए पुलिस फोर्स ने कमर कस ली है। शनिवार को कांवड् डयूटी के संबध में अहम टिप्स देने के बाद पुलिस फोर्स को सड़क पर उतार कर दिया गया। कांवड़ मेला क्षेत्र को 126 सेक्टर, 13 सुपर जोन और 31 जोन में बांटते हुए पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी पुलिस फोर्स के करीब पांच हजार जावन तैनात किए गए है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को कांवड़ मेला क्षेत्र का नोडल अफसर बनाया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने बेहद संवेदनशील कांवड़ मेले की ड्यूटी में बिलकुल भी लापरवाही न बरतने की हिदायत अधीनस्थों को दी है।
जिला मुख्यालय रोशनाबाद में पुलिस लाइन कैंपस में बने बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को पुलिस फोर्स को कांवड़ डयूटी के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर सूबे के एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने कहा कि पिछले साल सम्पन्न हुई कांवड् यात्रा के मददेनजर इस वर्ष कांवड़ मेले को एक बड़ी चुनौती के तौर पर लेते हुए सकुशल सम्पन्न कराना है।
हर एक पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह किसी भी तरह की अफवाह को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करें। यही नहीं किसी तरह की दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए आला अफसरान को अवगत कराने के सािा साथ हालाता पर काबू पाना है।
आईजी गढ़वाल रेज करन सिंह नगन्याल ने कहा कि पुलिस फोर्स को पूरी तरह से चौकसी बरतनी है। यातायात प्लॉन लागू कराने में बिलकुल भी लापरवाही न होने पाएं।
आईजी कृष्ण कुमार वीके ने कहा कि मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं को लेकर बेहद सतर्क रहें।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि ड्यूटी स्थल के आसपास के सभी स्तरों के साथ सही संयोजन बनाए रखें। आवश्यकता पड़ने पर आपस में चर्चा कर निर्णय लें। कहा कि फोर्स से कहा यात्रा के दौरान आपको स्थितिनुसार मुस्कुराना भी पड़ेगा और दृढ़ भी रहना पड़ेगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि मानसून का सीजन है, ऐसे में पुलिस कर्मी अपने साथ डंडे के साथ ही टॉर्च भी रखें। उमस में डिहाईड्रेशन से बचते हुए खुद को स्वस्थ बनाने के लिए वैकल्पिक तौर पर ओआरएस व नींबू का भी प्रयोग करें। कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हें रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ बेहिचक अपने अधिकारी से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगे।
इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस महकमे और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
-कांवड़ मेला क्षेत्र की 22 ड्रोन कैमरों से होगी निगेहबानी, सीसीसीटीवी से भी रखी जाएगी नजर
-कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर एसएसपी रोजाना करेंगे पुलिसकर्मी को सम्मानित
-हरिद्वार पुलिस ने बनाए 21 सहायता केंद्र, पुलिस्र- फायर एवं मेडिकल ऑफिसर्स रहेंगे मौजूद र
इतना फोर्स रहेगा तैनात
हरिद्वार, कांवड़ मेले में पांच हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने जानकारी दी कि 14 एएसपी, एक सहायक पुलिस अधीक्षक, 18 सीओ, 65 एसओ, इंस्पेक्टर, एसआई, पांच टीआई, 397 एसआई, एएसआई, टीएसआई, हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल 1438, पीएसी, आईआरबी, फ्लड़ दल की 11 कंपनी, दो प्लाटून, आठ कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, दो एटीएस टीम, चार टीम घुड़सवार पुलिस, चार टीम बीडीएस-डॉग स्कवॉयड, पांच टीम जल पुलिस, दो टीम क्यूआरटी और 21 टीम फायर सर्विस की तैनात रहेगी।