
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी हटाने के लिए बोलने पर एक दंपति उल्टा पुलिस से उलझ गया।
महिला ने कावड़ियों को भी पुलिस के खिलाफ भड़काना चाहा लेकिन पुलिस के सामने एक न चली।
आखिर में दंपति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया। पुलिस फोर्स पर आँखें तरेर रहे दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि सूर्या शुद्ध ढाबा के सामने पहुचे एक ट्रैक्टर ट्राली जl बीच सडक में खड़ी थी। न तो चालक मौके पर था न ही यात्री मौजूद थे।

जिस वजह से यातायात बाधित हो रहा था। आसपास के लोगो पूछने पर भी कुछ नहीं पता चला। कुछ देर बाद एक पुरूष व एक महिला मौके पर पहुंचे,जिन्होंने ट्रैक्टर को अपना बताया।

ट्रैक्टर को हटाने की बात कहने पर पुलिसकर्मियों से उलझ गए। जोर -जोर से चिल्लाकर ट्रैक्टर नहीं हटाने के एलानिया धमकी दी। यही नहीं विवाद पर आमादा हो गए।

बताया कि दंपति को थाने लाया गया, जिसके बाद अतुल और ज्योति निवासीगण नखतौली मुजफ्फरनगर का चालान किया गया।