“बरसात का कहर: जिलेभर में अलर्ट, उफनती नदियों के किनारे पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान.. एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना-कोतवाली क्षेत्र में चला सघन अलाउंसमेंट अभियान, लोगों से नदियों व नहरों से दूर रहने की अपील..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। नदियों और नहरों का जलस्तर बढ़ने से खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में संभावित जनहानि को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता अभियान चलाया।

अभियान के तहत पुलिस द्वारा खासतौर पर नदियों और गंगनहर के किनारे बसे क्षेत्रों में गश्त कर लाउडस्पीकर से अलाउंसमेंट किए गए।

लोगों से अपील की गई कि वे नदियों, नहरों और अन्य जल स्रोतों के पास न जाएं।

कलियर, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर, बहादराबाद, ज्वालापुर, रानीपुर समेत सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने अलर्ट जारी कर एहतियाती कदम उठाए।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार समेत कई थाना प्रभारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी

कि उफनती नदियों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि बारिश से जुड़ी किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार गश्त करें और क्षेत्रवासियों को सतर्क करते रहें।

इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर निगरानी तेज़ करने और राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

सम्बंधित खबरें