“कांवड़िये के भेष में आया लुटेरा चेन तोड़कर फरार, महिला ने किया विरोध तो गले पर आईं खरोंचें..ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर भगत सिंह चौक के पास एक महिला की चैन लूट ली गई।

आरोपी कांवड़िये के भेष में था और अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। महिला ने साहस दिखाते हुए लुटेरे से संघर्ष भी किया, लेकिन वह चैन लेकर भाग निकला।

शिवलोक, भभूता वाला बाग निवासी ममता यादव पत्नी रामबहादुर सिंह 17 जुलाई की शाम गंगाजी के दर्शन को निकली थीं। शाम करीब 7:15 से 8:00 बजे के बीच जब वह भगत सिंह चौक से आगे विनायक होटल के सामने क्रोमा शोरूम के पास पहुंचीं,

तभी एक अज्ञात व्यक्ति, जो कांवड़िये की वेशभूषा में था, पीछे से आकर उनके गले की चैन तोड़कर भागने लगा। ममता यादव ने हिम्मत दिखाते हुए उसका विरोध किया और कुछ देर खींचातानी भी चली। इसी दौरान महिला ने आरोपी के चेहरे से कपड़ा खींच लिया, जिससे उसका चेहरा आंशिक रूप से दिखाई देने लगा।

संघर्ष के दौरान महिला के गले पर खरोंचें भी आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के तत्काल बाद ममता यादव पास ही चंद्राचार्य चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास पहुंचीं और पूरी जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस….
इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील….
कोतवाली पुलिस ने कांवड़ मेले की भीड़ को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें