“मासूम की नृशंस हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा: प्रेम संबंध, अपमान और बदले की आग में आरोपी ने ली मासूम की जान — एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की ब्रीफिंग में सामने आई पूरी वारदात की कहानी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज को हरिद्वार पुलिस ने लंबी मशक्कत और बेहतरीन मैनुअल पुलिसिंग के जरिए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पड़ताल और आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि बच्ची की मां से आरोपी सूरज के संबंध थे और बाप ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद अपनी झोपड़ी से निकाल दिया था।

इसी अपमान का बदला लेने के लिए सूरज ने मासूम की हत्या कर डाली। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरिद्वार से सहारनपुर तक 600 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और रात दिन एक करते हुए पूरी ताकत झोंक दी। अंततः आरोपी को लक्सर की एक कबाड़ी बस्ती से धर दबोचा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार को एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि 15 मई को एक व्यक्ति ने चौकी रोड़ीबेलवाला पर सूचना दी थी कि उनकी 4 वर्षीय बच्ची को सूरज नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। बताया गया कि आरोपी सूरज पिछले चार-पांच महीने से उन्हीं की झुग्गी में रह रहा था और कबाड़ बीनने का काम करता था।

पुलिस ने गुमशुदगी पर कार्रवाई शुरू की, लेकिन 16 मई की सुबह बच्ची का शव रेलवे ट्रैक की सुरंग में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत ही पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए और मुकदमे में धारा 103 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। मामला बेहद संवेदनशील होने के चलते एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और कई पुलिस टीमों का गठन कर खुद ब्रीफिंग की।

अंधेरे में सुई खोजने जैसा था टॉस्क……
आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं था, उसके किसी परिजन से कोई संपर्क नहीं था और घुमंतू स्वभाव के कारण पुलिस के लिए उसकी लोकेशन ट्रेस करना बेहद मुश्किल था। इसके बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी। हरिद्वार से लेकर सहारनपुर तक के 600 से 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। वहीं, आरोपी की पहचान छुपाने की कोशिशें भी असफल रहीं—कभी नकली बिग, कभी टोपी का सहारा लिया, लेकिन कानून के हाथ लंबे निकले।

सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीरें साझा की गईं। जनता से सहयोग मांगा गया और दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों ने अंततः आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान को बसेड़ी रोड लक्सर स्थित कबाड़ी बस्ती के पास बने खंडहर से गिरफ्तार कर लिया।

बेइज्जती का बदला बनी मासूम की मौत की वजह…..
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने कबूल किया कि उसकी मृतका की मां से नजदीकियां थीं और एक दिन जब बच्ची का पिता बमबम दास दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख बैठा, तो उसने मारपीट कर सूरज को झोपड़ी से निकाल दिया। इसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने मौका पाकर बच्ची को साथ ले जाकर सुरंग में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

पुरस्कार और सराहना…..
आरोपी की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 5000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की, जबकि आईजी रेंज गढ़वाल ने 25,000 रुपये इनाम घोषित किया। आरोपी की धर पकड़ के लिए “एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और शहर कोतवाल रितेश शाह ने टीमों का निर्देशन व नेतृत्व करते हुए अलग-अलग एंगल पर काम किया। नतीजतन सूरज को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी….
सूरज उर्फ सूरजभान पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी, जिला कासगंज (उ.प्र.) वर्तमान पता- गड्डा पार्किंग झुग्गी, रोड़ीबेलवाला, हरिद्वार उम्र- 36 वर्ष

सराहनीय पुलिस टीम……
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, निरीक्षक नरेंद्र सिंह, एसएसआई विरेन्द्र रमोला, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, उपनिरीक्षक चरण सिंह, उपनिरीक्षक आशीष नेगी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, एएसआई दीपक ध्यानी, हैड कांस्टेबल सतेन्द्र, सतीश नौटिया, संजीव राणा, कानि निर्मल, सुनील चौहान, रमेश चौहान, अमित भट्ट, सौरभ नौटियाल, हैड कांस्टेबल प्रेम (ज्वालापुर), कांस्टेबल नवीन क्षेत्री (ज्वालापुर), दीप गौड़ (रानीपुर), अजय (रानीपुर), सतेन्द्र (कनखल), हरवीर (एसओजी)

सम्बंधित खबरें