
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार/देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच चल रहा विवाद अब एक हाई-प्रोफाइल ‘फिल्मी ड्रामे’ का रूप ले चुका है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘वीआईपी’ के जिक्र वाले ऑडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

ऑडियो कांड और वीआईपी का जिक्र…..
हाल ही में उर्मिला सनावर ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक ‘वीआईपी’ का नाम आने का दावा किया गया था। इस ऑडियो के सामने आने के बाद सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच की पुरानी अदावत फिर से सड़कों पर आ गई है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है; इससे पहले भी दोनों के बीच तीखी तकरार हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने आपसी समझौता कर लिया था। इसी पुराने रिकॉर्ड के कारण उर्मिला के नए दावों की गंभीरता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।

आरती गौड़ का इस्तीफा और सीबीआई जांच की मांग
इस विवाद में तब नया मोड़ आया जब भाजपा की कद्दावर नेता आरती गौड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आरती गौड़ ने उर्मिला सनावर के दावों पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें पूरी तरह ‘झूठा’ करार दिया है। ”उर्मिला सनावर के दावे तथ्यों से परे और भ्रामक हैं। मैं इस पूरे प्रकरण की सीबीआई (CBI) जांच की मांग करती हूं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।” – आरती गौड़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य

मुख्य बिंदु: विवाद के केंद्र में क्या है…?
पुराना इतिहास: सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच पहले भी कई बार विवाद और फिर ‘पैच-अप’ (समझौता) देखा गया है।
दावों की विश्वसनीयता: बार-बार बयान बदलने और समझौते करने के कारण जनता और राजनीतिक हलकों में उर्मिला के दावों को ‘फिल्मी पटकथा’ की तरह देखा जा रहा है।
भाजपा की मुश्किलें: पार्टी के भीतर से ही इस्तीफे और जांच की मांग उठने के कारण संगठन बैकफुट पर नजर आ रहा है।

आगे क्या…?
उर्मिला के दावों में कितनी सच्चाई है और क्या इसमें वास्तव में किसी ‘वीआईपी’ का हाथ है, यह तो निष्पक्ष जांच के बाद ही साफ होगा। लेकिन आरती गौड़ के इस्तीफे ने इस मुद्दे को भावनात्मक से ज्यादा कानूनी और राजनीतिक बना दिया है। फिलहाल, सबकी निगाहें अब पुलिस प्रशासन और भाजपा हाईकमान के अगले कदम पर टिकी हैं।










