कांग्रेसी विधायक के गुर्गों की करतूत पर हरकत में सिस्टम, गिर सकती है गाज

K.D.

सिंचाई विभाग की करोड़ों की भूमि को खुर्द बुर्द करने का हाईप्रोफाइल प्रकरण अब सीएम पुष्कर सिंह धामी दरबार पहुंच गया है। चर्चा है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले छोटे साहब पर गाज गिर सकती है, हालांकि छोटे साहब भी अपने राजनैतिक आकाओं के बूते खुद को सुरक्षित करने में जुट गए है।

एक कांग्रेसी विधायक की मिलीभगत के बाद भी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा विधायकों से लेकर भाजपा नेताओं की चुप्पी हैरान कर देने वाली है, आमजन की जुबां पर इस चुप्पी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है।सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज भी जिले के प्रभारी मंत्री है, पर उन्हें भी सिंचाई विभाग की भूमि से कोई लेना देना नहीं है। पिछले कई दिन सें यह प्ररकण सुर्खियों में है।

सिंचाई विभाग की करोड़ों की भूमि को पांच करोड़ से अधिक की रकम में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया गया है। यह खेल एक छोटे साहब ने खेला है, जिन्होंने राजस्व रेकार्ड में हेराफेरी की है। पूरे खेल के मास्टर माइंड छोटे साहब भी इस भूमि के प्रकरण में बड़े हिस्से के सांझेदार बताए जा रहे हैं। एक कांग्रेसी विधायक की छतरी तले एक पूर्व ग्राम प्रधान, एक मौजूदा ग्राम प्रधान, एक भूमाफिया ने भूमि का सौदा किया है।

बताया जा रहा है कि पूरे प्रकरण की गूंज सीएम दरबार में हुई है, जिम्मेदार अधिकारियों ने इस प्रकरण को सीएम दरबार में रखा है। माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे मामले को लेकर कार्रवाई हो सकती है।

सम्बंधित खबरें