हत्या: चाय वाले की हत्या कबाड़ी ने कर दी, कबाड़ी फरार

K.D.

हरिद्वार में एक चाय विक्रेता की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया की भूमा निकेतन के सामने घटित हुई।

तड़क में करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति कबाड़ चुगने आया था, जिससे चाय विक्रेता राजेश गुप्ता की बहस हो गई। जिसके बाद कबाड़ी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर ही चाय विक्रेता की मौत हो गई और आरोपी भाग निकला। बताया की मृतक कहा का रहने वाला है, उसकी जानकारी की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

सम्बंधित खबरें