कोट पहनकर आए चोर ने डॉक्टर साहब को लगाया चूना, पर्स साफ किया, देखें वीडियो

K.D.

चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में सिटी अस्पताल में एमरजेंसी कक्ष में घुसकर नगदी से भरा पर्सएक युवक ले उड़ा। यही नहीं एक वार्ड से भी दो मोबाइल फोन उड़ा लिए गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हुई है। अस्पताल प्रबंधन अब आरोपी युवक के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस से शिकायत की है। घटना शनिवार अलसुबह की बताई जा रही है।

एमरजेंसी कक्ष में डयूटी दे रहे चिकित्सक असित कुमार वार्ड में एक मरीज को देखने के लिए गए थे। सुबह के वक्त करीब पांच बजे एक युवक एमरजेंसी कक्ष में धुस गया। उसने सीधे चिकित्सक की मेज की दराज खोली। दराज में से पर्स निकाल लिया, जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया।
उसके बाद युवक सीधे वार्ड में पहुंचा, जहां से उसने दो मरीजों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चंद मिनट में युवक फरार हो गया।
चिकित्सक जब एमरजेंसी कक्ष में वापस लौटकर आए तब देखा कि पर्स गायब है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। सामने आया कि एक युवक घटना को अंजाम दे रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस को सूचना देते हुए वीडियो फुटेज उपलब्ध कराई है। केातवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में जांच शुरू करते हुए आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें