
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। वारदात को मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
तीज की रस्म पूरी होते ही पत्नी प्रेमी संग भागने की फिराक में थी। कांवड़ मेले के बीच पुलिस ने महज तीन दिन में हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल और उनकी टीम ने सलेक और रीना को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, अंबूवाला निवासी 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या 14 जुलाई को कर दी गई थी। उसका शव आम के बाग में मिला था और पास में ही उसकी रिक्शा भी खड़ी थी।

मृतक के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रदीप की पत्नी रीना (36) का गांव के ही सलेक नामक व्यक्ति से प्रेम संबंध था।

जब पुलिस ने सलेक की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली तो वह घटना के बाद से फरार मिला और उसका मोबाइल भी बंद था।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने रीना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार उसने सलेक के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश कबूल कर ली। पूछताछ में बताया कि तीज की रस्म पूरी होने के बाद वह प्रेमी के साथ शादी कर भागने वाली थी।

सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया है। रीना की पहली शादी से तीन बेटियां हैं जबकि प्रदीप से दो बच्चे हैं। अब पिता की मौत और मां के जेल जाने से सभी बच्चों का भविष्य संकट में पड़ गया है।

गिरफ्तार आरोपी…..
1:- सलेक पुत्र ईलम चंद निवासी अंबूवाला, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 45 वर्ष)
2:- रीना पत्नी स्व. प्रदीप कुमार निवासी अंबूवाला, थाना पथरी, हरिद्वार (उम्र 36 वर्ष)
पुलिस टीम……
मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष पथरी
यशवीर सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक
अशोक सिरसवाल, चौकी प्रभारी फेरुपुर
उप निरीक्षक रोहित कुमार
कान्स्टेबल: सुशील कुमार, मुकेश चौहान, अजीत तोमर, नारायण राणा, अनिल सिंह
वसीम,